दो दिवसीय अखिल गुजरात हिंदी संगोष्ठी-2025 का आयोजन
नराकास गांधीनगर के सौजन्य से, इन्फ्लिबनेट केंद्र, गांधीनगर द्वारा 24-25 जुलाई 2025 को "विकसित भारत-2047 में सरकारी कार्यालयों की भूमिका" विषय पर दो दिवसीय "अखिल गुजरात हिंदी संगोष्ठी" का सफल आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में, प्रोफेसर शैलेन्द्र सराफ, निदेशक, नाईपर, अहमदाबाद, गुजरात, श्री हरीश चंद्र चौहान उप निदेशक (कार्यान्वयन) राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, श्री सुनील सिन्हा, अध्यक्ष नराकास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान - भारत ने इस दो दिवसीय संगोष्ठी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सक्रिय रूप से सहभागिता की।
समापन समारोह में, श्री रणजीत कुमार झा, महाप्रबंधक, केनरा बैंक, अहमदाबाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में, गुजरात के कई राज्य और केंद्र सरकार के सरकारी कार्यालयों से 100 से अधिक प्रतिभागीयों ने भाग लिया और अपनी-अपनी प्रस्तुतियां हिन्दी भाषा में दी। संगोष्ठी की हिन्दी की प्रचार एवं प्रसार हेतु यह पहल बहुत सराहनीय और सफल रहा। प्रस्तुत है कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ :