नराकास गांधीनगर एवं नराकास सदस्य कार्यालयों के सदस्यों के साथ अखिल गुजरात हिंदी संगोष्ठी के संबंध में बैठक
3 जून, 2025 को प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान, गांधीनगर में अखिल गुजरात हिंदी संगोष्ठी के संबंध में बैठक आयोजित की गई, जिसमें रानप्र की सहभागिता रही। इस बैठक में नराकास सदस्य कार्यालयों के राजभाषा अधिकारी/नोडल अधिकारी उपस्थित रहे और अखिल गुजरात हिंदी संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए, संगोष्ठी रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की।